Mohammed Rafi - Hue Ham Jinke Liye Barbad

Copied!edit Lyrics
original text at lyrnow.com/1829210
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे
कहाँ गया मेरा बचपन ख़राब कर के मुझे?

हुए हम जिनके लिए बर्बाद
वो हमको चाहे करें ना याद
जीवन-भर, जीवन-भर उनकी याद में
हम गाए जाएँगे, गाए जाएँगे

एक ज़माना था वो पल-भर
हमसे रहे ना दूर, हमसे रहे ना दूर
एक ज़माना था वो पल-भर
हमसे रहे ना दूर, हमसे रहे ना दूर

एक ज़माना ये कि हुए हैं
मिलने से मजबूर, मिलने से मजबूर
एक ज़माना ये कि हुए हैं
मिलने से मजबूर, मिलने से मजबूर

वो ग़म से लाख रहें आज़ाद
सुनें ना दर्द-भरी फ़रियाद
अफ़साना, अफ़साना हम तो प्यार का
दोहराए जाएँगे, गाए जाएँगे

मैं हूँ ऐसा दीप कि जिसमें
मैं हूँ ऐसा दीप कि जिसमें
ना बाती, ना तेल, ना बाती, ना तेल
बचपन बीता, बनी मोहब्बत
चार दिनों का खेल, चार दिनों का खेल
बचपन बीता, बनी मोहब्बत
चार दिनों का खेल, चार दिनों का खेल

रहे ये दिल का नगर आबाद
बसी है जिसमें किसी की याद
हम दिल को, हम दिल को उनकी याद से
बहलाए जाएँगे, गाए जाएँगे

हुए हम जिनके लिए बर्बाद
वो हमको चाहे करें ना याद
जीवन-भर, जीवन-भर उनकी याद में
हम गाए जाएँगे, गाए जाएँगे
 
0

Song Description:

edit soundcloud

SoundCloud:

edit soundcloud

More Mohammed Rafi lyrics

Mohammed Rafi - Naseeb Dar Pe Tere Azmane Aaya
नसीब दर पे तेरे आज़माने आया हूँ नसीब दर पे तेरे आज़माने आया हूँ आज़माने आया हूँ नसीब दर पे तेरे तुझी को तेरी कहानी... तुझी को तेरी कहानी सुनाने आया हूँ नसीब दर पे तेरे

Mohammed Rafi - Bachpan Ke Din Bhula Na Dena
ओ बचपन के दिन भुला ना देना ओ बचपन के दिन भुला ना देना आज हांसे कल रुला ना देना आज हांसे कल रुला ना देना ओ बचपन के दिन भुला ना देना रुत बदले या जीवन बीते दिल के

Mohammed Rafi - Meri Kahani Bhoolne Wale
मेरी कहानी भूलने वाले मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे मेरी कहानी... तेरे ख़ुशी पर मैं मिट जाऊँ, दुनिया मेरी बर्बाद रहे मेरी कहानी... मेरे गीत सुने दुनिया ने

Mohammed Rafi - Ishq Deewana Husn Bhi Ghayal
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल दोनों तरफ़ एक दर्द-ए-जिगर हैं दिल की तड़प का हाल ना पूछो दिल की तड़प का हाल ना पूछो जितनी इधर है, उतनी उधर है

Mohammed Rafi - Mere Pairon Mein Ghunghroo
दिल पाया अलबेला मैंने तबियत मेरी रँगीली, हाय आज ख़ुशी में मैंने भैया थोड़ी सी भँग पी ली हाय, मेरे पैरों में, हाय मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे तो फिर मेरी चाल देख

Mohammed Rafi - Jab Dil Se Dil Takrata Hai
जब दिल से दिल टकराता है जब दिल से दिल टकराता है मत पूछिए, क्या हो जाता है झुकती है नज़र, रूकती है ज़ुबाँ माथे पे पसीना आता है जब दिल से दिल टकराता है देखा था

Mohammed Rafi - Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है ये आसमान, ये बादल,

Mohammed Rafi - Khuda Bhi Aasman Se
खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा "मेरे महबूब को किसने बनाया?" सोचता होगा खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा "मेरे

Mohammed Rafi - Jab Se Ankhen Ho Gai Tumse Char
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर क़दम-क़दम पर मचल रहा है प्यार इस धरती पर जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर जब-जब देखूँ

Mohammed Rafi - Ram Tu Sabka Rakhwala
राम तू सबका रखवाला राम तू सबका रखवाला जब-जब भी ये मन घबराया जब-जब भी ये मन घबराया तूने आन सँभाला हो, राम तू सबका रखवाला सूने आँगन द्वार सजा दे सूने आँगन द्वार

YouTube

edit video

Mohammed Rafi

Mohammed Rafi
edit foto

Biography

edit bio
A legendary playback singer in the Indian film industry, Mohammed Rafi (1924-1980) was born in what was then Punjab and displayed musical talent from an early age. As a singer, he was known for his golden voice and astonishing versatility, encompassing a wide range of musical genres, emotions, and languages. Following his death from a massive heart attack, the Indian government declared two days of official mourning and more than 10,000 people attended his funeral procession.