Mohammed Rafi - Ab Tumhare Hawale Vatan Sathiyon

Copied!edit Lyrics
original text at lyrnow.com/1845139
कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

साँस थमती गई, नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते क़दम को ना रुकने दिया
कट गए सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने ना झुकने दिया

मरते-मरते रहा बाँकपन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

राह क़ुर्बानियों की ना वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नए क़ाफ़िले
फ़तेह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले

बाँध लो अपने सर से क़फ़न साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

खेंच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लक़ीर
इस तरफ़ आने पाए ना रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाए ना सीता का दामन कोई

राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा
जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
 
0

Song Description:

edit soundcloud

SoundCloud:

edit soundcloud

More Mohammed Rafi lyrics

Mohammed Rafi - Hoke Majboor Mujhe
होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा ज़हर चुपके से दवा जान के खाया होगा होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा होके मजबूर, मुझे दिल ने ऐसे भी

Mohammed Rafi - Maan Mera Ehsan Are Nadaan
मान मेरा एहसान अरे, नादान के मैंने तुझसे किया है प्यार मैंने तुझसे किया है प्यार मेरी नज़र की धूप ना भरती रूप तो होता हुस्न तेरा बेकार मैंने तुझसे किया है प्यार

Mohammed Rafi - Dil Mein Chhupa Ke Pyar Ka Toofan
{Intro} दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले हम आज अपनी मौत का सामान ले चले मौत का सामान ले चले दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले {Verse 1}

Mohammed Rafi - Mohabbat Choome Jinke Haath
मोहब्बत चूमे जिनके हाथ जवानी पाँव पड़े दिन-रात सुने फिर, हाय सुने फिर, हाय, वो किस की बात, हो-हो मोहब्बत चूमे जिनके हाथ जवानी पाँव पड़े दिन-रात सुने फिर, हाय

Mohammed Rafi - Tere Dar Pe Aaya Hoon
तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के

Mohammed Rafi - Masti Mein Chhed Ke Tarane
मस्ती में छेड़ के तराना कोई दिल का आज लुटाएगा ख़ज़ाना कोई दिल का मस्ती में छेड़ के तराना कोई दिल का आज लुटाएगा ख़ज़ाना कोई दिल का प्यार बहलता नहीं बहलाने से प्यार बहलता नहीं

Mohammed Rafi - Main Yeh Sochkar Uske Dar Se Utha
मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था कि वो रोक लेगी, मना लेगी मुझको हवाओं में लहराता आता था दामन कि दामन पकड़ कर बिठा लेगी मुझको क़दम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे कि आवाज़ देकर बुला

Mohammed Rafi - Yeh Diwane Ki Zid Hai
क़ज़ा ज़ालिम सही, ये ज़ुल्म वो भी कर नहीं सकती जहाँ में क़ैस ज़िंदा हैतो लैला मर नहीं सकती ये दावा आज, ये दावा आज... ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की ख़ातिर आ ये दावा आज दुनिया-भर से

Mohammed Rafi - Kahin Bekhayal Hokar
{Chorus} कहीं बेख़याल होकर यूँ ही छू लिया किसी ने कहीं बेख़याल होकर यूँ ही छू लिया किसी ने कई ख़्वाब देख डाले यहाँ मेरी बेख़ुदी ने कहीं बेख़याल होकर... {Verse

Mohammed Rafi - Aese To Na Dekho
{Chorus} ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए ऐसे तो ना देखो... ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए ऐसे तो ना देखो... {Verse

YouTube

edit video

Mohammed Rafi

Mohammed Rafi
edit foto

Biography

edit bio
A legendary playback singer in the Indian film industry, Mohammed Rafi (1924-1980) was born in what was then Punjab and displayed musical talent from an early age. As a singer, he was known for his golden voice and astonishing versatility, encompassing a wide range of musical genres, emotions, and languages. Following his death from a massive heart attack, the Indian government declared two days of official mourning and more than 10,000 people attended his funeral procession.