Seedhe Maut & Sez on the Beat - Meri Baggi

Copied!edit Lyrics
original text at lyrnow.com/2039103
Intro
सुबह उठा सर दर्द करे
कल रात थी गज़ब (गज़ब)
ज्यादा याद नहीं
ज्यादा पड़े ना फरक (फरक)
थोड़ी और बरफ
ला थोड़ी ला बरफ
चाय क्या करेगी?

Verse 1: Encore ABJ
पिलादे थोड़ी मुझे भी
चाहिए मौका नहीं, मैं खुद ही मौका है
वो club में लगती 20, है वो 14 की
तो पहले बोलो please, वरना होगा सौदा नहीं
है लड्डू पे ही आँखे जैसे 'छोटा भीम'
आगे क्या होगा ये सोचूँ शाम में
सोचूँ फिर लग जाऊं काम पे
पूरी रात, पूरी रात grind
पूछे मैं कैसा? "I'm fine"
पूछले मैं कैसा जिससे मर्जी
हर कोई बोले चौकस, सबसे बेहतर
ले मेरा भाई सबसे कहकर
पहाड़ी भाई सबसे fly
पहाड़ी भाई सबसे set, पर
ये मेहनत है, मेहनत है
खुदा की भी ज़ेहमत है
दे दी है ताकत इन शब्दों में इतनी
जहाँ भी मुँह खोले वहाँ नशे करा दे
और बंदे नचा दे, हो जायें जहाँ BT
वहाँ लाशें बछा दे
कहलेते यहाँ के Osama Bin Laden
है ball game strong तू hater
Kobe, LeBron, James से लेकर
Sachin Tendulkar, Beckham सबके skills हैं
मैं उस दर्जे का player
तभी हर shot घुसे net में
Timing on point पड़े छक्के
अब क्या करें हर जहर गाना बजे
लोगों का ताँता लगे, हाँ ताँता लगे

Chorus
मेरी बग्गी (मेरी बग्गी)
मेरा घोड़ा (मेरा घोड़ा)
जो ना नाचे (जो ना नाचे)
अब क्या होगा? (अब क्या होगा?)
मेरी बग्गी (मेरी बग्गी)
मेरा घोड़ा (मेरा घोड़ा)
जो ना नाचा (जो ना नाचा)
(नाच, नाच, नाच, नाच)

Verse 2: Encore ABJ
नाचेगी कैसी नहीं तूँ? (हाँ?)
पड़े हैं तेरे पीछे काफ़ी फ़ुकरे
पर इसमें है तेरा क़सूर क्या
है सुना तेरे बारे में काफी ज्यादा
के बिल्कुल भी देती नहीं तू भाव
रेंगे ना जू इन कानों में
बिकानों से नमकीन
ज़मीन है तंगों से खिसकती
कमीन इरादों से आया
तेरे आगे सोचा अब कह दूँ
पर कह ना पाया, सोचा
रहने दूँ लेकिन फिर रह ना पाया
तेरी खुशबू से ज़ुदा
तो लेके आया कुछ लकीरें जो लिखी
ज्यादा उछलती है क्यूँकि सतह से जली जैसे Vicky
मीठी नहीं है तो फीकी
'गर तू मीठी नहीं तो फीकी-फीकी
गानों पे बीती

Bridge
जो इन आँखों पे बीती
ये बातें है सीधी
ये बातें है सीधी
हम आते हैं मुँह पे
बजाते नहीं सीटी

Verse 3: Encore ABJ
सच्ची कहूँ तो हम थोड़े
ज़ाहिल हैं और ज़ाहिर है
कवि गली का हाज़िर रैसभी यही मुसाफ़िर है
यदी नहीं तो क्या फिर है?
कभी करी गुज़ारिशें
कमा अगर थोड़ी खाली है जेबें
लेकिन वो खरिज अब
क्यूँकि जेबों में ख्वाहिश है
बनने की वो flow जो से करता पैसा की बारिश है
Monday की चोटों को भी तो कभी मंगल होना ही है
बंदिया मुझे सुनति है थोड़ा जल्दी
क्यूँकि सपनों में आने में Freddy Krugar से माहिर
चका-चौंध, यारों के फ़ोन से
बैरी के होंठ तक सबको पता है
We on (आये, आये!)
क्या तुझे भी पता मैं कौन?
मुझे भी नहीं, पर बदलने वाला
है सब बस time दे और थोड़ा

Chorus
मेरी बग्गी (मेरी बग्गी)
मेरा घोड़ा (मेरा घोड़ा)
जो ना नाचे (जो ना नाचे)
अब क्या होगा? (अब क्या होगा?)
मेरी बग्गी (मेरी बग्गी)
मेरा घोड़ा (मेरा घोड़ा)
जो ना नाचा (जो ना नाचा)
(नाच, नाच, नाच, नाच)
 
0

Song Description:

edit soundcloud

SoundCloud:

edit soundcloud

More Seedhe Maut & Sez on the Beat lyrics

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Dehshat
{Producer Tag} Sez on the beat boy {Chorus} जो बोले फालतू ले लो खोप्चे में (खोप्चे में) यहाँ चले हाथी, कुत्ते भौंकते रहे चौंकते रहे सीखों सालों

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Kyu
{Intro} ऐसा लगे यहा छीन के ही लेना हैं जो लेना हैं दिलाने वाला कोई नही हैं यहा सोना है तो आँखे खोले सो तेरे पीछे यहा सुलाने वाला हर कोई है आँखे खोलो देखो आँखे

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Shaktimaan
{Seedhe Maut & Sez on the Beat "Shaktimaan" के बोल} {Chorus: Calm & Encore ABJ} हे हो क्या है तेरा नाम, क्या तेरी पहचान है? हे हो

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Pankh
{Seedhe Maut & Sez on the Beat "Pankh" ft. Bawaribasanti के बोल} {Intro} Sez on the Beat {Pre-Chorus: Bawaribasanti} अब उड़

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Gehraiyaan
{Intro : Unknown Girl} Hello, भाई कहा है कैसी है तेरा तो कुछ पता ही नही है भाई हँ, सही है बेटे बंदे मे ही busy रहते हो (laughs) अबे हाँ मेरी बात सुन This Seedhe Maut is

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Uss Din
{Producer tag} Sez on the Beat Boy {Intro : Calm} Check इस मुँह से निकले जो भी (OP) सुनले रुह से जो भी (OD) छोड़ ही लो खोटी जो कल की थी

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Jolly
{Spoken Word : Encore ABJ, (Encore ABJ Mother)} गाने के लिए loyal लगता हूँ आपको? (और गाँजे के लिए भी) Oh, गाने के लिए loyal लगता हूँ लेकिन आपको? (तू तो है ही ना)

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Edokdog
{Spoken Word : MC Kode} Tuesday को चिकन खाता है, cigarette पीता है दारू पीता है, नशे करता है, मंदिर नहीं जाता अरे, लड़की बाज़ी करता है पूरा दिन, fail हुआ था पैर नहीं छूआ

Seedhe Maut & Sez on the Beat - Meri Baggi
{Intro} सुबह उठा सर दर्द करे कल रात थी गज़ब (गज़ब) ज्यादा याद नहीं ज्यादा पड़े ना फरक (फरक) थोड़ी और बरफ ला थोड़ी ला बरफ चाय क्या करेगी?