Allow cookies in your browser

Mohammed Rafi - Zindagi Bhar Nahi Bhoolegi Lyrics | LYRNOW.COM Lyrics

Mohammed Rafi - Zindagi Bhar Nahi Bhoolegi

To Rate
ज़िंदगी भर नही भूलेगी वो बरसात की रात
एक अंजान हसीना से मुलाक़ात की रात
ज़िंदगी भर नही भूलेगी

हाय वो रेशमी ज़ुल्फो से बरसता पानी
हाय वो रेशमी ज़ुल्फो से बरसता पानी
फूल से गालो पे रुकने को तरसता पानी
दिल मे तूफान उठाते हुए
दिल मे तूफान उठाते हुए जज़्बात की रात
ज़िंदगी भर नही भूलेगी

मेरे नगमो में जो बस्ती है वो तस्वीर थी वो
नौजवानी के हसीन ख्वाब की ताबीर थी वो
आसमानों से उतर आई हो
आसमानों से उतर आई थी जो रात की रात

ज़िंदगी भर नही भूलेगी वो बरसात की रात
ज़िंदगी भर नही भूलेगी

Comments

More Mohammed Rafi lyrics

Mohammed Rafi - Main Ne Shayad Tumhen Pehle Bhi
मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है मैंने शायद तुम्हें मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है मैंने शायद तुम्हें अजनबी सी हो, मगर ग़ैर नहीं लगती हो वहम से भी जो हो

Mohammed Rafi - Hue Ham Jinke Liye Barbad
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे कहाँ गया मेरा बचपन ख़राब कर के मुझे? हुए हम जिनके लिए बर्बाद वो हमको चाहे करें ना याद जीवन-भर, जीवन-भर उनकी याद में हम गाए जाएँगे,

Mohammed Rafi - Naseeb Dar Pe Tere Azmane Aaya
नसीब दर पे तेरे आज़माने आया हूँ नसीब दर पे तेरे आज़माने आया हूँ आज़माने आया हूँ नसीब दर पे तेरे तुझी को तेरी कहानी... तुझी को तेरी कहानी सुनाने आया हूँ नसीब दर पे तेरे

Mohammed Rafi - Bachpan Ke Din Bhula Na Dena
ओ बचपन के दिन भुला ना देना ओ बचपन के दिन भुला ना देना आज हांसे कल रुला ना देना आज हांसे कल रुला ना देना ओ बचपन के दिन भुला ना देना रुत बदले या जीवन बीते दिल के

Mohammed Rafi - Meri Kahani Bhoolne Wale
मेरी कहानी भूलने वाले मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे मेरी कहानी... तेरे ख़ुशी पर मैं मिट जाऊँ, दुनिया मेरी बर्बाद रहे मेरी कहानी... मेरे गीत सुने दुनिया ने

Mohammed Rafi - Ishq Deewana Husn Bhi Ghayal
इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल दोनों तरफ़ एक दर्द-ए-जिगर हैं दिल की तड़प का हाल ना पूछो दिल की तड़प का हाल ना पूछो जितनी इधर है, उतनी उधर है

Mohammed Rafi - Mere Pairon Mein Ghunghroo
दिल पाया अलबेला मैंने तबियत मेरी रँगीली, हाय आज ख़ुशी में मैंने भैया थोड़ी सी भँग पी ली हाय, मेरे पैरों में, हाय मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे तो फिर मेरी चाल देख

Mohammed Rafi - Jab Dil Se Dil Takrata Hai
जब दिल से दिल टकराता है जब दिल से दिल टकराता है मत पूछिए, क्या हो जाता है झुकती है नज़र, रूकती है ज़ुबाँ माथे पे पसीना आता है जब दिल से दिल टकराता है देखा था

Mohammed Rafi - Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Main
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है ये आसमान, ये बादल,

Mohammed Rafi - Khuda Bhi Aasman Se
खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा "मेरे महबूब को किसने बनाया?" सोचता होगा खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा "मेरे

Mohammed Rafi

A legendary playback singer in the Indian film industry, Mohammed Rafi (1924-1980) was born in what was then Punjab and displayed musical talent from an early age. As a singer, he was known for his golden voice and astonishing versatility, encompassing a wide range of musical genres, emotions, and languages. Following his death from a massive heart attack, the Indian government declared two days of official mourning and more than 10,000 people attended his funeral procession.